Wednesday, February 15, 2017

कुछ मुड़े पीले पन्ने

वो काग़ज़ की नाव, आज फिर पानी पे चल गई,
वो चार आने की कंपट, आज चार आने में मिल गई,
कंचो की खन्न - खन्न से, आज फिर गलियारी खिल गई,
कुछ मुड़े पीले पन्नो को आज फिर से स्याही मिल गई ।

भरी दोपहरी खेलने की,  आज फिर से हिम्मत मिल गई,
पुरानी साइकिल को आज फिर तीन सवारी मिल गई,
नुक्कड़ वाली टपरी पे , फिर से जम - महफ़िल गई,
कुछ मुड़े पीले पन्नो को आज फिर से स्याही मिल गई ।

उन भीगे केश की ख़ुशबू से आज फिर धड़कन बढ़ गई ,
वो सकुचाती हथेली की कंपन आज फिर से दस्तक़ कर गई ,
खुली आखों को सपनों की, आज फिर से आदत पड़ गई ,
कुछ मुड़े पीले पन्नो को आज फिर से स्याही मिल गई ।

देरी तक जगने के लिए, आज फिर हड़काई पड़ गई,
थाली लेके खाने की, माँ, आज फिर से पीछे पड़ गई ,
आते स्कूटर की गड़गड़ से, आज फिर से बाछें खिल गई ,
कुछ मुड़े पीले पन्नो को आज फिर से स्याही मिल गई ।

No comments:

Post a Comment